मण्डला (News Witness) - जिले के चौकी हिरदेनगर पुलिस ने रेत का परिवहन करते 1 हाईवा और 3 ट्रैक्टर जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम ढ़ाबा पूरवा हाईवे रोड पर चेकिंग के दौरान हाईवा वाहन क्रमांक आर.जे-17-जीबी-0198 को रोक कर चेंक किया जो रेत खनिज भरकर परिवहन कर रहा था। चालक रोहित मीना पिता राजाराम मीना उम्र 25 वर्ष निवासी अखीमखेडी थाना कोतवाली जिला रायसेन का रहने है। हाईवा पर ओवर लोड होने के अंदेशा पर तौल सतगुरू राईस मिल पर कराया गया। क्षमता से अधिक रेत खनिज भरकर परिवहन कारना पाया गया। जो आरोपी वाहन चालक का कृत्य धारा 113/194(1) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् दण्डनीय पाये जाने से कार्यवाही करते हुए जब्त कर संपूर्ण प्रकरण खनिज विभाग को भेजी गयी हैं।
3 ट्रैक्टर एवं ट्राली जब्त
चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए प्रत्येक के विरूद्ध धारा 379 भादवि एवं खनिज अधिनियम की धाराओं के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बताया गया कि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 6293 चालक प्रहलाद मरावी पिता सम्भूलाल मरावी उम्र 24 वर्ष निवासी सालीवाडा थाना मोहगाव, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 5427 चालक रविन्द्र मरावी पिता शिवचंद मरावी उम 25 वर्ष निवासी गढ़ी चंदावारा एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 8605 चालक घनश्याम पिता भागवत दिवान उम्र 35 वर्ष साकिन गढी चंदवारा इन तीनो ट्रैक्टर में लगी ट्राली में रेत खनिज भर कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर चालक से वैध दस्तावेज तथा रायल्टी पेश करने कहा गया मगर कोई भी दस्तावेज एवं रायल्टी पेश नहीं करने पर तीनों चालकों पर धारा 379 भादवि एवं खनिज अधिनियमों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर एवं ट्राली जब्त किया गया।
No comments:
Post a Comment