मण्डला (News Witness) - वाहन चालकों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि पेट्रोल पंपों में डीजल, पेट्रोल विक्रय के संबंध में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए विक्रय में पारदर्शिता रखें। पेट्रोल पंप संचालक आपस में समन्वय करते हुए सभी पंपों में डीजल, पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। प्रतिदिन के स्टॉक की जानकारी संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने डीजल, पेट्रोल के वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में प्रत्येक पंप में एक अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि डीजल, पेट्रोल की उपलब्धता की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करें। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि डीजल, पेट्रोल लेने के लिए वाहनों को प्रशासन द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंकने सभी पंप संचालकों से आव्हान किया कि वे डीजल, पेट्रोल लेने जाने वाले प्रत्येक वाहन की जानकारी कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment