मण्डला (News Witness) - मोहगांव जनपद में पदस्थ उप यंत्री को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा है। न्यूज़ विटनेस को मिली जानकारी के अनुसार महेश प्रसाद मिश्रा उम्र 49 वर्ष उपयंत्री (संविदा) जनपद पंचायत मोहगांव जिला मंडला को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा गया है।
आरोपी उपयंत्री महेश मिश्रा पुलिया निर्माण कार्य के मूल्यांकन बनाने के एवज में पीड़ित संतोष परस्ते से 45 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। लोकायुक्त ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से रिश्वत में लिए गए 10 हजार रुपए जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फ़िलहाल आगे की कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त ट्रैप दल में निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल शामिल है।
No comments:
Post a Comment