निवास/मण्डला - मण्डला जिले के निवास में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद कार्यालय का शुभारंभ निवास विधायक चैनसिंह बरकड़े, राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय उपाध्यक्ष हनुमान तिवारी एवं जिलाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, कैलाश डेहरिया जिला अध्यक्ष समाज कल्याण प्रकोष्ठ, डॉ मोहित साहू जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ ,राजा शुक्ला जिला महासचिव समाज कल्याण प्रकोष्ठ सहित अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में फीता काटकर मंत्रोच्चारण की मधुर नाद के साथ फीता काटकर किया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक चैनसिंह बरकड़े ने कहा कि निवास में पत्रकारों के बैठने के लिये एक निश्चित स्थान का अभाव था जो आज पूरा हुआ सभी पत्रकारों को बहुत बहुत बधाई।
जिलाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ की सेवा का अवसर हम सभी पत्रकारों को मिला है। समाज के अंतिम व्यक्ति और गांव गांव के आखिरी घर तक के अधिकारों व हितों और शासन प्रशासन के बीच हमें सेतु का कार्य करना है। संभागीय उपाध्यक्ष हनुमान तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज के आईने का काम करना होता है। जिसमें एक पक्ष से बुराई होना संभावित होता है जिसके चिंता किये बगैर हमें समाज की परेशानियों और समस्याओं शासन प्रशासन तक पहुंचाना है। वरिष्ट पत्रकार राजेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि निवास के युवा पत्रकारों से समाज को बड़ी अपेक्षायें हैं निडर होकर पत्रिकारिता करें जहां मार्गदर्शन की आवश्यकता हो आपके वरिष्ठ आप सभी के साथ हैं।
वही भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश पांडे ने भी अपनी बात रखी वही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ प्रमोद चंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित पत्रकारों को महारानी दुर्गावती की पुस्तिका भेंट की उपस्थित सभी जनों का आभार रोहित प्रशांत चौकसे, आलेख तिवारी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश पांडे, सौरभ धर दिवेदी, जनपद सदस्य रोबिन बड़गैंया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बसंत चौधरी, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य डॉ प्रमोद चंद्र त्रिपाठी, राजीव जायसवाल, आलोक जैन, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, अंकित साहू, सौरभ धर दिवेदी, हीरा लाल,संजय जयसवाल, पेट्रोल पंप संचालक रोहित चौकसे, अंकित यादव, सागर पांडेय, अभिलाष तिवारी,अमित जैन, गजेन्द्र पांडेय, कैलाश साहू, ब्रजेश दुबे, शुभम मिश्रा,नरेन्द्र चौकसे, दिनेश चौकसे, बलराम यादव, शुशांत तिवारी,गोलू रजक आदि सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार साथी जनप्रतिनिधि मोजूद रहें।
No comments:
Post a Comment