मण्डला (News Witness) - परिवहन आयुक्त म.प्र. ग्वालियर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी मण्डला श्रीमती रमा दुबे द्वारा ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध चैकिग की कार्यवाही के तहत आज मण्डला-रामनगर-घुधरी मार्ग पर 23 यात्री वाहनों की जांच की गई, जिसमें बसों एंव अन्य वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर, ओव्हर लोडिंग, फर्स्टएड बाक्स अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन खिडकी आदि की जांच की गई। चैंकिग के दौरान 10 यात्री वाहनों में 9 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। वाहन चैकिंग की खबर लगते ही बस स्वामिओं द्वारा बसों को छुपा दिया गया जिससे कमी वाली बसें सड़क पर नहीं आईं, जिला परिवहन अधिकारी ने न्यूज़ विटनेस को बताया की वाहनों की निरंतर चैंकिंग से मोटरमालिकों में भय व्याप्त है। वाहनों की जांच निरंतर ग्रामीण एवं दूरस्थ स्थानों में भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment