RTO के चेकिंग से हड़कंप : 31 यात्री वाहनों की जांच, 43 हजार की चालानी कार्यवाही - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, January 10, 2024

RTO के चेकिंग से हड़कंप : 31 यात्री वाहनों की जांच, 43 हजार की चालानी कार्यवाही


मंडला (NEWS WITNESS) - परिवहन आयुक्त म.प्र. ग्वालियर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी मंडला श्रीमती रमा दुबे द्वारा ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध चैकिग की कार्यवाही के तहत मण्डला-नैनपुर मार्ग पर 31 यात्री वाहनों एवं अन्य वाहनों की जांच की गई

जिसमें बसों एंव अन्य वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर, ओव्हर लोडिंग, फर्स्टएड बाक्स अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन खिडकी आदि की जांच की गई। चैंकिग के दौरान 8 वाहनों में 43500/- की चालानी कार्यवाही की गई। 

इसके साथ ही चैंकिंग के दौरान वाहन कंमाक RJ17GB6826 एवं MP19HA3719 हाईवा ओव्हरलोड पाये गये जिन पर भी चालानी कार्यवाही की गई, जिला परिवहन अधिकारी ने न्यूज़ विटनेस को बताया की वाहनों की निरंतर चैंकिंग से मोटरमालिकों में भय व्याप्त है। वाहनों की जांच निरंतर ग्रामीण एवं दूरस्थ स्थानों में भी जारी रहेगी।





No comments:

Post a Comment