टाइगर की खाल सहित तस्कर गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, January 8, 2024

टाइगर की खाल सहित तस्कर गिरफ्तार

बिछिया पुलिस एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई

मण्डला (NEWS WITNESS) - जिला की बिछिया पुलिस एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureauमध्य क्षेत्र जबलपुर ने वन्य जीव बाघ (Tigerकी खाल की तस्करी करते हुए एक तस्कर को किया गिरफ्तार बताया गया की गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बाघ (Tiger) की खाल लेकर ग्राम मेढाताल में लेकर बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल बिछिया पुलिस एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureauद्वारा घेराबंदी की गई और बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान राष्ट्रीय पशु वन्य प्राणी बाघ (Tiger) की खाल बरामद की गई। पुलिस ने बताया की आरोपी फूलचंद पिता सहारू बट्टी उम्र 60 जिला सिवनी का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध थाना बिछिया में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना बिछिया के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक जगदीश पंन्द्रे, सहायक उप निरीक्षक धनपाल विसेन, प्रधान आरक्षक अजीत परते, आरक्षक महेंद्र सिरसाम, गजरूप सिंह, महेंद्र राहंगडाले सैनिक महावीर प्रसाद झारिया, अंबिका प्रसाद भांडे एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureauमध्य क्षेत्र जबलपुर के सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment