बिछिया पुलिस एवं
वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई |
मण्डला (NEWS WITNESS) - जिला की बिछिया पुलिस एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) मध्य क्षेत्र जबलपुर ने वन्य जीव बाघ (Tiger) की खाल की तस्करी करते हुए एक तस्कर को किया गिरफ्तार। बताया गया की गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बाघ (Tiger) की खाल लेकर ग्राम मेढाताल में लेकर बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल बिछिया पुलिस एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) द्वारा घेराबंदी की गई और बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान राष्ट्रीय पशु वन्य प्राणी बाघ (Tiger) की खाल बरामद की गई। पुलिस ने बताया की आरोपी फूलचंद पिता सहारू बट्टी उम्र 60 जिला सिवनी का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध थाना बिछिया में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना बिछिया के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक जगदीश पंन्द्रे, सहायक उप निरीक्षक धनपाल विसेन, प्रधान आरक्षक अजीत परते, आरक्षक महेंद्र सिरसाम, गजरूप सिंह, महेंद्र राहंगडाले सैनिक महावीर प्रसाद झारिया, अंबिका प्रसाद भांडे एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) मध्य क्षेत्र जबलपुर के सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment