अवैध रूप से रेत का परिवहन करते टैक्टर एवं ट्राली जप्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, January 5, 2024

अवैध रूप से रेत का परिवहन करते टैक्टर एवं ट्राली जप्त


मण्डला (News Witness) - चौकी हिरदेनगर पुलिस ने रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रेक्टर को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा है। बताया गया की ट्रेक्टर पावर ट्रेक कम्पनी 439 डीएस जिसमें ट्राली लगी हुई ट्रेक्टर व ट्राली का रंग नीला है जिनमें नम्बर लेख नही था। विधिवत् ट्रेक्टर ट्राली रोक कर चेक किया गया चालक अमन कुमार भांवरे पिता अमरलाल भांवरे उम्र 21 वर्ष निवासी कौरगांव से रेत परिवहन करते हुये पाये जाने पर चालक से वैध दस्तावेज तथा रायल्टी पेश करने कहा गया जिसने कोई दस्तावेज एवं रायल्टी पेश नहीं करने पर चालक का कृत्य धारा 379 ताहि व खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 04/21 का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी चालक से वाहन ट्रेक्टर एवं ट्राली रेत खनिज भरी जप्त कर, जप्त सुदा ट्रेक्टर मय ट्राली रेत खनिज भरी चौकी परिसर में सुरक्षार्थ रख कर आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया। कार्यवाही में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपुत के नेतृत्व में चौकी हिरदेनगर की टीम द्वारा की गयी जिसमें सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण बघेल, दुर्गा प्रसाद बिसेन, प्रधान आरक्षक कोमल बरकडे, आरक्षक  देवेन्द्र रैदास मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment