![]() |
JABALPUR ( NEWS WITNESS) *वयोमित्र एवं O.A.& M.S.D. कार्यक्रम*
*फील्ड विजिट सूचना*
आज दिनांक *21/12/2024* को राष्ट्रीय आयुष मिशन के परिपालन में जनस्वास्थ्य कार्यक्रम *ग्राम जिलहरी* मे आयोजित किया गया जिसमें ज़रा अवस्था में संबंधित रोगियों एवं आर्थराइटिस से पीड़ित रोगियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण जैसे : रक्तदाब, रक्तशर्करा का परीक्षण कर रोग अनुसार औषधि वितरण हेतु चिकित्सालय रेफर किया गया ।
वृद्धावस्था में स्वास्थ्य लाभ हेतु आहार विहार, योग, व्यायाम हेतु प्रेरित किया गया।
स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से I.E.C. पंपलेट का वितरण कर जागरूक किया गया।
उक्त शिविर में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्तिथि थी।
संजय यादव (प्रभारी आयुष चिकित्सक )
शुभम कोरी (बहुउद्देशीय कार्यकर्ता)
No comments:
Post a Comment